जुबिली स्पेशल डेस्क
रविवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में सरकारी भवनों पर ड्रोन और मिसाइलों से बड़ा हमला किया। इन हमलों में मंत्रिपरिषद भवन की छत पर आग लग गई और धुआं उठता देखा गया, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं।
इस इमारत में मंत्रियों के दफ्तर और आवास दोनों हैं। इसके अलावा, राजधानी की अन्य सरकारी इमारतों और रिहायशी इलाकों में भी आग लगने की खबरें हैं।
कीव के मेयर ने हमलों की पुष्टि की
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि हमलों की शुरुआत ड्रोन से हुई, जिसके बाद मिसाइलों से निशाना बनाया गया। रूस ने पहले सरकारी इमारतों पर सीधा हमला करने से परहेज किया था, लेकिन अब माना जा रहा है कि वह यूक्रेन पर हवाई हमलों को और तेज करने वाला है।
बीते दो हफ्तों में दूसरा बड़ा हमला
यह पिछले दो हफ्तों में कीव पर हुआ दूसरा सबसे बड़ा हमला है, जिससे दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की उम्मीदें कमजोर होती जा रही हैं।
शनिवार रात को भी हुए हमलों में एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई। डार्नित्स्की और स्वियातोशिन्स्की जिलों की रिहायशी इमारतों में भी आग लग गई।

अन्य शहरों पर भी हमले
कीव के अलावा, यूक्रेन के कई अन्य शहरों पर भी हमले हुए हैं। मेयर विटाली मालेत्स्की ने बताया कि क्रेमेनचुक शहर में कई धमाके हुए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। क्रिवी रिह में ट्रांसपोर्ट और शहरी ढांचों को निशाना बनाया गया, जबकि दक्षिणी यूक्रेन के ओडेसा में भी रिहायशी इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।
पोलैंड ने अपने विमान सक्रिय किए
इस बीच, पोलैंड ने पश्चिमी यूक्रेन पर बढ़ते हवाई हमलों के खतरे को देखते हुए अपनी हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने विमानों को सक्रिय कर दिया है। रूस ने इन हमलों पर अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। दोनों ही पक्ष जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार करते हैं, फिर भी इस जंग में हजारों आम नागरिक मारे जा चुके हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
