जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी-20 लीग के फाइनल मुकाबले में काशी रुद्रास ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेरठ मेवरिक्स को आठ विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। खिताबी मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में काशी रुद्रास ने मात्र 15.4 ओवर में दो विकेट पर 148 रन बनाकर फाइनल को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया।
पहले गेंदबाजों और फील्डरों के शानदार प्रदर्शन के चलते काशी रुद्रास ने मेरठ की टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। इसके बाद कप्तान करण शर्मा की तूफानी पारी और अभिषेक गोस्वामी की जुझारू बल्लेबाजी ने जीत को आसान बना दिया।
मेरठ की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मेवरिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। काशी के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और पूरी टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 144 रन तक सीमित कर दिया। प्रशांत चौधरी ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। काशी की ओर से कार्तिक यादव और शिवम मावी ने 2-2 विकेट झटके, जबकि सुनील कुमार को भी 2 सफलता मिली।
काशी का जवाब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की ओपनिंग जोड़ी ने ही मैच का रुख तय कर दिया। कप्तान करण शर्मा ने महज 31 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, उनके साथी अभिषेक गोस्वामी ने 45 गेंदों पर 57* रन की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी।
दोनों सलामी बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों की बदौलत काशी रुद्रास ने 145 रनों के लक्ष्य को केवल 8 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया और खिताबी मुकाबले में बाजी मार ली।
यूपी टी-20 लीग फाइनल: मेरठ मेवरिक्स ने बनाए 144 रन
इससे पूर्व भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे यूपी टी-20 लीग के फाइनल मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 144 रन बनाए। इस तरह काशी रुद्रास को जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला।
मेरठ की कमजोर शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 10 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए और स्कोर केवल 48 रन तक पहुंच सका। शुरुआती झटकों में अक्षय दुबे 15 गेंदों पर 17 रन बनाकर कार्तिक यादव के हाथों कैच आउट हुए। सात्विक चिकारा खाता भी नहीं खोल सके और सुनील कुमार की गेंद पर पवेलियन लौट गए। कप्तान माधव कौशिक 6 रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बने, जबकि ऋतुराज शर्मा को सक्षम राय ने 12 रन पर आउट किया।
मध्यमक्रम ने संभाली पारी
हालांकि, इसके बाद प्रशांत चौधरी ने टीम को थोड़ा संभाला। उन्होंने 29 गेंदों में 1 छक्का और 4 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। लेकिन उनकी पारी भी लंबी नहीं चल सकी और अटल बिहारी राय की गेंद पर यशोवर्धन सिंह ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा।
रितिक वत्स ने तेज खेल दिखाते हुए 12 गेंद पर 18 रन बनाए, लेकिन वह भी शिवम मावी का शिकार बने। यश गर्ग 10 रन पर रनआउट हो गए, जबकि जीशान सिद्दिकी को सुनील कुमार ने बोल्ड कर दिया।
निचले क्रम का संघर्ष
दिव्यांश राजपूत ने 18 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया, लेकिन कार्तिक यादव की गेंद पर आउट हो गए। आखिर में कार्तिक त्यागी 6 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम का स्कोर 144 तक पहुंचाया। इस तरह निर्धारित 20 ओवर में मेरठ मेवरिक्स 9 विकेट पर 144 रन ही बना सकी।