जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम शनिवार को यूपी टी-20 लीग के फाइनल मुकाबले का गवाह बना। काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेले गए इस निर्णायक मैच ने दर्शकों में जबरदस्त रोमांच भर दिया।
हजारों की संख्या में पहुंचे फैंस ने अपनी-अपनी टीमों के लिए जमकर समर्थन किया, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी ने माहौल को और भी खास बना दिया। काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया। सीएम योगी के आगमन पर दर्शकों का उत्साह चरम पर दिखा। पूरा स्टेडियम “योगी-योगी” के नारों से गूंज उठा।
फाइनल मुकाबले के लिए इकाना स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। दूर-दराज़ से आए क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों और झंडों के साथ अपनी टीमों को उत्साहित किया। मेरठ और काशी दोनों टीमों के समर्थक भारी संख्या में पहुंचे और पूरे मैच के दौरान अपनी टीम को चीयर करते दिखे।
सीएम योगी बने आकर्षण का केंद्र
मैच की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से हुई। जैसे ही सीएम योगी स्टेडियम पहुंचे, पूरा मैदान “योगी-योगी” के नारों से गूंज उठा। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया और दर्शकों के साथ क्रिकेट का लुत्फ भी उठाया।
क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह
फाइनल मुकाबले के हर चौके-छक्के पर स्टेडियम तालियों और नारों से गूंजता रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी ने इस ऐतिहासिक मैच का भरपूर आनंद लिया। फैंस का कहना था कि पहली बार उन्होंने यूपी में इतनी बड़ी क्रिकेट लीग को इतने शानदार तरीके से होते हुए देखा।
यूपी में खेलों का बढ़ता दायरा
बीसीसीआई और यूपीसीए के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी मैच का आनंद लिया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और आने वाले समय में राज्य के खिलाड़ियों को और बड़े मंच उपलब्ध कराए जाएंगे।