Saturday - 6 September 2025 - 3:26 PM

मायावती की प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक, अशोक सिद्धार्थ हो सकती है घर वापसी

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती कल पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करने जा रही हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में संगठन से जुड़े कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

अशोक सिद्धार्थ ने मांगी माफी

सूत्रों के मुताबिक, बसपा प्रमुख मायावती से हाल ही में नाराज़ चल रहे अशोक सिद्धार्थ, जो कि पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद के ससुर हैं, ने उनसे माफी मांग ली है। बताया जा रहा है कि अशोक सिद्धार्थ ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बसपा सुप्रीमो से दोबारा पार्टी में काम करने की इच्छा जताई है।

हो सकती है घर वापसी

माना जा रहा है कि कल होने वाली बैठक के दौरान अशोक सिद्धार्थ की घर वापसी पर मुहर लग सकती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मायावती भी इस मामले को सकारात्मक नजरिए से देख रही हैं और उन्हें दोबारा संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें-KGMU से 4 और डॉक्टरों का इस्तीफा, ये वजह आई सामने

राजनीतिक मायने

अशोक सिद्धार्थ की वापसी बसपा के लिए अहम मानी जा रही है। वे लंबे समय तक पार्टी संगठन में सक्रिय रहे हैं और प्रदेश में कई इलाकों में उनका प्रभाव है। ऐसे में उनकी घर वापसी से बसपा को सामाजिक समीकरण मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com