जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साल 2016 की एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जिसमें कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।
सीएमओ कार्यालय से लेकर महानिदेशालय तक कार्रवाई लंबित
जानकारी के मुताबिक भर्ती फर्जीवाड़े का मामला सीएमओ कार्यालय से लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय तक पहुंच चुका है। अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन हालिया खुलासे के बाद कई अधिकारियों के फंसने की संभावना जताई जा रही है।
एक ही नाम पर 6 जिलों में नौकरी!
जांच में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि एक ही अर्पित नामक अभ्यर्थी को छह अलग-अलग जिलों में नौकरी दी गई। इससे भर्ती प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी और धांधली की पुष्टि होती है।
डिप्टी सीएम ने रिपोर्ट तलब की
इस पूरे प्रकरण पर गंभीरता दिखाते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
महानिदेशक स्वास्थ्य को दिए जांच के निर्देश
डिप्टी सीएम ने महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. रतनपाल सुमन को इस मामले की विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।