जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर हाल के दिनों में काफी बदले हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत पर टैरिफ लगाने के बाद भले ही उन्होंने सख्त रुख अपनाया था, लेकिन अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “अच्छा दोस्त” बताने से लेकर उनकी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप की इन बातों का सकारात्मक अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं की गहराई से सराहना करते हैं और भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर उनकी सकारात्मक सोच का पूरा समर्थन करते हैं।
ये भी पढ़ें –पंजाब के CM भगवंत मान अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
पीएम मोदी ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी केवल रणनीतिक ही नहीं बल्कि दूरदर्शी और वैश्विक दृष्टिकोण से भी बेहद अहम है।
क्या कहा था ट्रंप ने?
हाल ही में व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा था, “मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा। वह शानदार प्रधानमंत्री हैं, हालांकि मौजूदा समय में उनके कुछ फैसले मुझे पसंद नहीं आ रहे हैं। लेकिन भारत और अमेरिका के बीच विशेष रिश्ता है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।”
इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था कि ऐसा लग रहा है मानो हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी नेता शी जिनपिंग की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की थी।
SCO समिट के बाद बदली बॉडी लैंग्वेज
विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में आयोजित हुए SCO शिखर सम्मेलन के बाद ट्रंप का रवैया बदला है। कभी वे भारत को खोने की आशंका जताते हैं तो कभी अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी देते नजर आते हैं। वहीं भारत की ओर से अमेरिकी टैरिफ को लेकर कोई सीधा जवाब नहीं दिया गया है और रूस से तेल आयात भी जारी है। यही वजह है कि ट्रंप की चिंता लगातार बढ़ती दिख रही है।