जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर पुरुष चयन समिति में नई नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति में फिलहाल दो स्थान खाली हैं और इनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर तय की गई है।
इसी कड़ी में सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने आवेदन भेजा है। वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं। भारत के लिए 2007 से 2012 तक उन्होंने छह टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले थे।
सूत्रों के अनुसार, पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह का नाम भी चर्चा में है। हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर आवेदन किया है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। आरपी सिंह ने भारत के लिए 2005 से 2011 के बीच 82 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और 124 विकेट हासिल किए। वे 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले आईसीसी टी-20 विश्व कप की विजेता टीम का हिस्सा भी थे। इसके अलावा, पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने दक्षिण क्षेत्र से आवेदन किया है।
चयन के नियम
बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, सीनियर पुरुष चयन समिति में शामिल होने के लिए आवेदक को कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास लिया होना चाहिए। साथ ही, उनके नाम कम से कम सात टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी मैच, या फिर 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, वे पिछले पांच वर्षों में बीसीसीआई की किसी समिति का हिस्सा नहीं रहे हों।
महिला राष्ट्रीय चयन समिति में चार और जूनियर पुरुष चयन समिति में एक पद के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन सबके लिए अंतिम तारीख 10 सितंबर ही रखी गई है।