जुबिली न्यूज डेस्क
मशहूर सितार वादक और संगीतकार अनुष्का शंकर इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं। ग्लैमरस अंदाज में शेयर की गई उनकी फोटो को लेकर उन्हें ट्रोलिंग और बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। लेकिन अब अनुष्का ने करारा जवाब देते हुए कहा है – “मेरा शरीर किसी और का नहीं है जिस पर वे कमेंट करें।”
ट्रोलर्स ने किए लैंगिकवादी कमेंट
अनुष्का शंकर ने बताया कि उनकी तस्वीरों पर कई पुरुष यूज़र्स ने लैंगिक टिप्पणियां कीं। किसी ने लिखा, “भारतीय शास्त्रीय संगीत पवित्र है, आपका पहनावा मेल नहीं खा रहा”, तो किसी ने कहा, “क्लीवेज दिखाने की जरूरत नहीं।”
“मेरा शरीर एक योद्धा है”
12 बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामांकित अनुष्का शंकर ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखकर कहा:“यह सिर्फ़ एक शरीर है, हर किसी का होता है। लेकिन दूसरी ओर यह एक चमत्कार है, जिसने मुझे प्रसव, यौन शोषण, चार बड़ी सर्जरी, नशे की लत और कई बीमारियों से उबारा है। यह मेरा योद्धा है।”
उन्होंने आगे कहा कि उनका शरीर दो बच्चों को जन्म दे चुका है और उन्होंने पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम, माइग्रेन, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर और न्यूरोडाइवर्जेंस जैसी चुनौतियों से लड़ाई लड़ी है।
“कमेंट करने का हक किसी और को नहीं”
अनुष्का ने साफ कहा कि यह उनका शरीर है और इस पर क्या पहनना है, यह सिर्फ उनकी मर्जी है। उन्होंने लिखा – “मेरे शरीर को देखने वाले किसी और को इस पर कमेंट करने का कोई हक नहीं है।”