Friday - 5 September 2025 - 5:02 PM

मुंबई में धमकी से हड़कंप: 14 आतंकियों के घुसने और 400 किलो RDX रखने का दावा

जुबिली न्यूज डेस्क 

मुंबई। गणेश उत्सव के बीच मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि 14 आतंकवादी शहर में घुस चुके हैं और उनके पास 400 किलोग्राम RDX है। इस संदेश के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।

व्हाट्सऐप पर आया धमकी भरा संदेश

अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को यह संदेश व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर मिला। इसमें लिखा गया था कि आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-जिहादी’ के सदस्य शहर में दाखिल हो चुके हैं और उन्होंने 34 वाहनों में आरडीएक्स रख दिया है।

क्राइम ब्रांच और ATS सक्रिय

पुलिस ने तुरंत क्राइम ब्रांच और आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) को जांच में शामिल किया। साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियों को भी सूचना दी गई है। प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और शहर के कई हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

गणेश उत्सव पर अलर्ट

मुंबई में इन दिनों गणेश उत्सव का 10 दिवसीय आयोजन चल रहा है और शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर भारी भीड़ उमड़ेगी। पुलिस ने कहा कि इस धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव का 8 लाख का  कटा चालान, बताया इसके पीछे किसका का हाथ

अफवाहों से बचने की अपील

पुलिस अधिकारियों ने मुंबईवासियों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com