जुबिली स्पेशल डेस्क
अगरकर की अध्यक्षता वाली वरिष्ठ पुरुष चयन समिति में दो खाली पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर नजदीक है।
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के लिए आवेदन कर दिया है।फिलहाल चयन समिति में केंद्रीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पूर्व भारतीय पेसर सुब्रतो बनर्जी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, 2007 से 2012 के बीच भारत के लिए छह टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके प्रवीण (कुल 112 विकेट) ने आवेदन भेजा है। पिछले साल से वह उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
बीसीसीआई की शर्तों के मुताबिक, वरिष्ठ चयन समिति में शामिल होने वाले उम्मीदवार को कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास लेना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने कम से कम सात टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी मैच, या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों। साथ ही, पिछले पांच सालों में वह किसी भी बीसीसीआई क्रिकेट समिति का हिस्सा नहीं होना चाहिए।
अभी चयन समिति में अगरकर के अलावा एसएस दास और अजय रात्रा मौजूद हैं। सूत्रों का कहना है कि पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी आवेदन करने पर विचार कर रहे थे, लेकिन अभी तक उन्होंने दस्तावेज जमा नहीं किए हैं। हालांकि, आखिरी समय तक उनके नामांकन की संभावना बनी हुई है। 2005 से 2011 के बीच खेले आरपी सिंह ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट मिलाकर 82 मैचों में 124 विकेट लिए। वह 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में खेले पहले टी20 विश्व कप विजेता दल का हिस्सा भी रहे।
आरपी सिंह 2020 से 2022 तक बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) में भी रहे। इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के टैलेंट स्काउट के तौर पर काम किया। वह हिंदी कमेंट्री पैनल में भी नियमित रूप से नजर आते हैं।
इसी बीच, दक्षिण क्षेत्र से पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के लिए आवेदन किया है। ओझा ने 2008 से 2013 तक भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 मैच खेले और कुल 144 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए।
वर्तमान में दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व एस शरथ कर रहे हैं, जिन्हें जनवरी 2023 में वरिष्ठ समिति में प्रमोट किया गया था। इससे पहले वह सितंबर 2021 से जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष थे।
बीसीसीआई ने महिला राष्ट्रीय चयन समिति में चार और जूनियर पुरुष चयन समिति में एक रिक्ति के लिए भी आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए भी आवेदन की अंतिम तारीख 10 सितंबर ही है।