जुबिली न्यूज डस्क
नई दिल्ली – हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की, लेकिन यह रफ्तार ज्यादा देर टिक नहीं सकी। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 300 अंक चढ़ा, जबकि निफ्टी 50 (Nifty 50) भी मजबूत दिखा। हालांकि, सत्र के अंत में मुनाफावसूली हावी रही और सेंसेक्स 135 अंक गिरकर बंद हुआ। निफ्टी भी दबाव में आकर 24,700 के नीचे फिसल गया।
क्यों फिसला शेयर बाजार?
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में शुरुआती तेजी नई GST 2.0 दरों के कारण देखने को मिली, लेकिन मुनाफावसूली ने बढ़त को समाप्त कर दिया।
-
डॉ. विजय कुमार, चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि जिस तेजी की उम्मीद निवेशकों को थी, वह इस बार कायम नहीं रह पाई।
-
हरिप्रसाद के., संस्थापक, लाइवलॉन्ग वेल्थ का कहना है कि GST से चीजें सस्ती होने की उम्मीद पर शुरुआती खरीदारी हुई, लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में निवेशकों ने मुनाफा वसूला।
GST 2.0 से क्या हुआ सस्ता?
नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी। अब केवल दो स्लैब होंगे— 5% और 18%।
-
रोटी, पराठा, बालों का तेल, आइसक्रीम और टीवी जैसे रोजमर्रा के सामान सस्ते होंगे।
-
व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर अब कर नहीं लगेगा।
किस शेयर में हुई तेजी और किसमें गिरावट?
-
तेजी वाले शेयर: महिंद्रा एंड महिंद्रा (5.96% की बढ़त), बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक।
-
गिरावट वाले शेयर: मारुति सुजुकी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज।
बाजार पर आगे क्या असर पड़ेगा?
एनालिस्ट्स का मानना है कि GST 2.0 उपभोक्ता मांग को बढ़ा सकता है। फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG), ऑटो और ड्यूरेबल्स सेक्टर को इसका फायदा मिलेगा। हालांकि, ग्लोबल मार्केट्स और डॉलर-क्रूड के उतार-चढ़ाव से बाजार की दिशा तय होगी।