Friday - 5 September 2025 - 10:59 AM

भारत-चीन मिलकर बना रहे नया पेमेंट सिस्टम, डॉलर को लगेगा झटका

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने के फैसले का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। अमेरिका के 50% तक टैरिफ ने भारत और चीन के व्यापार पर सीधा असर डाला है। अब दोनों देश अमेरिका को उसके अंदाज में जवाब देने की तैयारी में जुट गए हैं।

मोदी-जिनपिंग-पुतिन की मजबूत तस्वीर

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने तिनजियान में एससीओ समिट (SCO Summit 2025) में हिस्सा लिया। इस दौरान मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक साथ नजर आए। यह तस्वीर वैश्विक राजनीति और व्यापार में नए समीकरण की ओर इशारा कर रही है।

डॉलर की जगह नया पेमेंट सिस्टम

सूत्रों के मुताबिक भारत और चीन व्यापार के लिए डॉलर पर निर्भरता कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं। एससीओ समिट के दौरान वैकल्पिक पेमेंट सिस्टम (Alternative Payment System) को लेकर चर्चा हुई, जिसमें रूस का भी साथ मिल सकता है। अगर यह सिस्टम लागू होता है तो वैश्विक व्यापार में डॉलर की पकड़ कमजोर हो सकती है।

विशेषज्ञों की राय

‘इकोनोमिक्स टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मत्तेओ माज्जियोरी ने कहा कि बड़े देश अब व्यापार और फाइनेंसियल सिस्टम को भू-राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

  • चीन दुर्लभ खनिजों पर नियंत्रण रखता है।

  • अमेरिका वैश्विक वित्तीय प्रणाली का इस्तेमाल करता है।

  • भारत और चीन अब वैकल्पिक भुगतान प्रणालियां बनाकर अमेरिकी दबाव को कम करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें-ईद-ए-मिलाद-उन-नबी 2025: इस्लाम धर्म में खास महत्व

अमेरिका को लग सकता है झटका

अमेरिका ने चीन और भारत पर टैरिफ लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की है। लेकिन अगर भारत-चीन मिलकर नया पेमेंट सिस्टम लाते हैं और डॉलर को दरकिनार करते हैं, तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लग सकता है। अभी तक दुनिया का ज्यादातर व्यापार डॉलर में होता है, लेकिन इस पहल से हालात बदल सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com