जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कप्तान करण शर्मा (43 रन) की उपयोगी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत काशी रुद्रास ने यूपी टी20 लीग के पहले क्वालीफायर में मेरठ मावेरिक्स को 5 रन से मात देकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब अटल बिहारी राय को दिया गया। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट चटकाए
इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। जवाब में मेरठ की टीम 7 विकेट खोकर 161 रन तक ही पहुंच पाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे (1 रन) को सुनील दुबे ने यशोवर्धन सिंह के हाथों कैच कराकर जल्दी ही चलता किया। हालांकि स्वास्तिक चिकारा (25) और ऋतुराज शर्मा (65) ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर उम्मीदें जगाईं। लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया।
कप्तान रिंकू सिंह ने 23 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से तेज़तर्रार 40 रन बनाए, मगर टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके।
काशी रुद्रास की ओर से शिवम् मावी ने 2 विकेट झटके, जबकि शिवा, करण, सुनील और अटल ने 1-1 सफलता हासिल की
काशी रुद्राक्ष ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
पहले संस्करण की विजेता काशी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम को सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (27 रन) और कप्तान करण शर्मा (43 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 66 रन की साझेदारी की।
गोस्वामी ने 21 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। वहीं, तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर उवैस अहमद ने 17 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से तेज़तर्रार 28 रन जोड़े, हालांकि उनकी पारी का अंत विशाल चौधरी ने किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शुभम चौधरी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और विशाल चौधरी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
टीम को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान करण शर्मा, जो शानदार लय में थे, 43 रन पर अनुभवी स्पिनर जीशांन अंसारी का शिकार हो गए।
उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का जड़ा। भव्य गोयल (05 रन)और सक्षम राय (22 रन) रन बनाकर चलते बने। मेरठ मावेरिक्स की तरफ से विशाल चौधरी और जीशांन अंसारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाये। इस तरह से काशी रुद्राक्ष की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन का स्कोर ही बना सकी।