Wednesday - 3 September 2025 - 5:30 PM

पुतिन संग मीटिंग के बाद किम जोंग के स्टाफ की ‘क्लीनिंग ड्रिल’: गिलास उठाया, कुर्सी तक रगड़ी, देखें अनोखा वीडियो

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन हवाई यात्रा नहीं करते – यह दुनिया जानती है। चीन की विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए वे विशेष ट्रेन से बीजिंग पहुंचे।

लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद जो वीडियो सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया। यह वीडियो किसी कूटनीतिक मुलाकात से ज्यादा एक क्राइम सीरियल का सीन लगता है।

दरअसल, फुटेज में नॉर्थ कोरियाई स्टाफ उस हर सामान की बारीकी से सफाई करते दिखा, जिसे मीटिंग के दौरान किम ने छुआ था। कोई कुर्सी पोंछ रहा था, तो कोई टेबल। यहां तक कि उनका इस्तेमाल किया गिलास भी ट्रे में रखकर तुरंत साथ ले जाया गया।

रूसी पत्रकार अलेक्जेंडर युनाशेव के अनुसार, बैठक खत्म होते ही किम के सहयोगियों ने उनकी मौजूदगी के हर निशान मिटाने की कोशिश की। कुर्सी के हैंडल से लेकर गिलास तक – सब कुछ पोंछा या साथ ले जाया गया।

इस असामान्य सतर्कता की वजह साफ़ नहीं है। कुछ विशेषज्ञ इसे रूस की डिफेंस एजेंसियों से बचाव का कदम मानते हैं, जबकि कुछ इसे चीन की निगरानी से दूरी बनाने की कोशिश बताते हैं।

गौरतलब है कि इस तरह की सावधानी केवल किम ही नहीं बरतते। रिपोर्टों के मुताबिक, पुतिन भी विदेश यात्राओं में अपने बायोलॉजिकल फुटप्रिंट्स (पेशाब-पॉटी तक) सीलबंद पैकेट्स में मॉस्को भिजवाते हैं, ताकि दुश्मन उनकी सेहत से जुड़ी कोई जानकारी न निकाल सकें।

बीजिंग में हुई इस मुलाकात के दौरान हालांकि माहौल सकारात्मक रहा। किम ने पुतिन से कहा कि वे रूस और उसकी जनता के लिए हर संभव सहयोग को अपना कर्तव्य मानते हैं। वहीं, पुतिन ने उन्हें गर्मजोशी से “डियर चेयरमैन ऑफ स्टेट अफेयर्स” कहकर संबोधित किया और यूक्रेन युद्ध में प्योंगयांग के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

महामारी के बाद किम की यह चीन की पहली यात्रा थी और पहली बार वे शी जिनपिंग और पुतिन दोनों से एक साथ मिले। परेड में मौजूद अन्य दर्जनों नेताओं के बीच यह मुलाकात चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र बन गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com