जुबिली न्यूज डेस्क
गुरुग्राम। सोशल मीडिया की ताकत का ताज़ा उदाहरण तब देखने को मिला जब जापान से भारत घूमने आए 25 साल के यामाटो के एक पोस्ट ने गुरुग्राम पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। वजह? तीन पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार करते हुए कैमरे में कैद हो गए और 9 घंटे के भीतर सस्पेंड कर दिए गए।
क्या हुआ था?
यामाटो अपनी इंडियन फ्रेंड के साथ स्कूटर पर गुरुग्राम घूमने निकले। लड़की ने हेलमेट पहना था, लेकिन यामाटो ने नहीं। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका और फाइन मांगा। दोनों डिजिटल पेमेंट करने को तैयार थे, लेकिन पुलिस ने कैश की डिमांड की।
यामाटो ने ₹500 के दो नोट (कुल ₹1000) दिए। रसीद मांगी तो पुलिसकर्मियों ने बहाना बनाया—“मशीन खराब है”। इतना ही नहीं, उन्होंने लड़की का नंबर भी ले लिया।
कैसे हुआ खुलासा?
इस दौरान यामाटो ने पहने हुए थे Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस, जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई। यामाटो ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि इंडिया टूर में यह एकमात्र करप्शन का अनुभव रहा।
उनकी पोस्ट वायरल हुई, भारतीय फॉलोअर्स ने वीडियो को X (Twitter) पर शेयर कर गुरुग्राम पुलिस को टैग कर दिया।
ये भी पढ़ें-कोलकाता में सेना और ममता सरकार के बीच बढ़ा तनाव, पुलिस ने सेना का ट्रक रोका, मचा हंगामा
तुरंत कार्रवाई
वीडियो वायरल होते ही गुरुग्राम पुलिस ने जोन ऑफिसर करन सिंह, कांस्टेबल शुभम और भूपेंद्र को सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर बयान दिया—“जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन”।यामाटो ने बाद में खुशी जताई कि सिर्फ 9 घंटे में ही पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया।