Tuesday - 2 September 2025 - 5:01 PM

उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में 948 नए पद, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के तीन विश्वविद्यालयों में कुल 948 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मंगलवार को बताया कि ये पद मुरादाबाद के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय और बलरामपुर के मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में सृजित किए गए हैं।

इनमें 468 शिक्षणेत्तर पद और 480 अनुबंधित पद शामिल हैं। उपाध्याय ने कहा कि यह कदम विश्वविद्यालयों की प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत करने, शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है।

मंत्री ने कहा, “प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है। नए पदों का सृजन उच्च शिक्षा को मजबूत और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।”

156 अस्थायी पद हर विश्वविद्यालय में

प्रत्येक विश्वविद्यालय में 156 अस्थायी शिक्षणेत्तर पद सृजित किए गए हैं, जो 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेंगे। इनमें फार्मासिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, अवर अभियंता, आशुलिपिक, सहायक लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, लैब तकनीशियन, लैब सहायक, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, वैयक्तिक सहायक, लेखाकार, प्रधान सहायक, चिकित्साधिकारी और स्टाफ नर्स जैसे पद शामिल हैं।इन पदों पर भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, सीधी भर्ती, पदोन्नति और प्रतिनियुक्ति के जरिए होगी।

ये भी पढ़ें-मनोज जरांगे का आमरण अनशन चौथे दिन, हाई कोर्ट ने  दिया ये आदेश

प्रत्येक विश्वविद्यालय में 160 अनुबंधित पद

अनुबंधित आधार पर कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छकार, चौकीदार, माली, चपरासी, वाहन चालक और पुस्तकालय परिचर जैसे पद भरे जाएंगे। आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल के माध्यम से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com