जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव में अभी समय है, लेकिन चुनाव आयोग को लेकर सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए उसे ‘जुगाड़ आयोग’ करार दिया। उन्होंने कहा कि आयोग ने उनकी पार्टी की तरफ से दिए गए 17,986 हलफनामों पर कोई कार्रवाई नहीं की।

अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा—“जब चुनाव आयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से 1.25 करोड़ रुपये से ज़्यादा के घोटाले का पता लगा सकता है, तो हमारे 18,000 हलफनामों में से सिर्फ 14 पर ही जवाब क्यों दिया गया?”
AI से घोटाले का पता, लेकिन हलफनामों पर चुप्पी!
अखिलेश ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पंचायत चुनावों में 1.25 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटाए गए, तो आयोग ने AI का इस्तेमाल कर नकली वोटर खोजे, लेकिन SP के हलफनामों को नजरअंदाज किया।
उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए लिखा—“BJP, चुनाव आयोग और प्रशासन ने मिलकर गड़बड़ी की। 18,000 हलफनामों में से सिर्फ 14 पर जवाब मिला।”
ये भी पढ़ें-Video : राहुल ने कहा-अब ‘वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है
BJP पर विश्वविद्यालयों के ‘भगवाकरण’ का आरोप
एक अन्य पोस्ट में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर शिक्षा संस्थानों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा—“BJP ने विश्वविद्यालयों का भगवाकरण कर दिया है, जिससे छात्रों की शिक्षा और भविष्य पर नकारात्मक असर पड़ा है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
