Monday - 1 September 2025 - 1:44 PM

यूपी पंचायत चुनाव से पहले डुप्लीकेट वोटर हटाने में लगेगा AI, अखिलेश ने उठाए सवाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने एआई (Artificial Intelligence) तकनीक का सहारा लेने का फैसला किया है। आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि गांव-गांव में डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान कर उन्हें सूची से हटाया जाए।

इस फैसले के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आयोग पर तंज कसते हुए कई सवाल खड़े किए।

अखिलेश का तंज: “AI से घपला पकड़ सकते हैं तो हलफनामों का जवाब क्यों नहीं?”सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा “जब जुगाड़ आयोग AI से सवा करोड़ का अपना घपला पकड़ सकता है तो फिर हमारे द्वारा दिये गये 18,000 में से केवल 14 एफ़िडेविट्स का जवाब देने के बाद बचे 17,986 का क्यों नहीं?”

अखिलेश ने आरोप लगाया कि 2022 के विधानसभा चुनावों में जानबूझकर कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए थे।

चुनाव आयोग की कार्रवाई

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, जिन मतदाताओं का नाम एक से अधिक ग्राम पंचायतों में दर्ज है, उन्हें हटाया जाएगा। इसके लिए बीएलओ (Booth Level Officers) घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे और पूरा डेटा तैयार करेंगे। इस प्रक्रिया के तहत अनुमान है कि लगभग सवा करोड़ डुप्लीकेट मतदाता सूची से हट सकते हैं।

यह फैसला ऐसे समय आया है जब बिहार में चल रही मतदाता सूची के SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया और ‘वोट चोरी’ को लेकर विपक्ष हमलावर है। यूपी में भी अब सपा ने सीधे चुनाव आयोग और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।

अखिलेश यादव का कहना है कि आयोग, भाजपा और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सांठगांठ से लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com