जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। रविवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा को पूरी शुचिता और पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
6 और 7 सितंबर को होगी PET 2025 परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन 6 और 7 सितंबर, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा 48 जिलों के 1,479 परीक्षा केंद्रों पर होगी, जिसमें 25.31 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि –
-
प्रश्नपत्रों की गोपनीयता हर हाल में बनी रहे।
-
सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
-
लाइव CCTV मॉनिटरिंग से परीक्षा केंद्रों की निगरानी हो।
-
बारिश के मौसम को देखते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं।
-
यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो, ताकि परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
सीएम योगी ने साफ कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन और परीक्षा आयोजन संस्था मिलकर परीक्षार्थियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
यूपी PET 2025 के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुए हैं। उम्मीद है कि 3-4 सितंबर तक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी इन्हें आधिकारिक वेबसाइट और ईमेल के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें-UP में आज से नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान, 30 सितंबर तक चलाई जाएगी पहल
मुख्य बातें एक नजर में
-
परीक्षा तिथि: 6 और 7 सितंबर 2025
-
कुल अभ्यर्थी: 25.31 लाख
-
परीक्षा केंद्र: 1,479
-
जिलों की संख्या: 48
-
एडमिट कार्ड: 3-4 सितंबर तक जारी होने की संभावना
सीएम योगी का साफ संदेश है कि परीक्षा की शुचिता सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाएगा।