जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी टी-20 के बारिश से प्रभावित मुकाबले में गोर गोरखपुर लायंस ने सुपर ओवर में कानपुर सुपरस्टार्स को हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। मैच 15-15 ओवर का हुआ।
गोरखपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में कानपुर ने भी पांच विकेट पर 141 रन जडक़र मुकाबला बराबरी पर ला दिया। नतीजा सुपर ओवर से तय हुआ, जहां सुपर ओवर में गोरखपुर ने कानपुर को मात्र 1 रन पर समेट दिया और फिर लक्ष्य को दूसरी ही गेंद पर हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ गोरखपुर ने टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मज़बूत पकड़ बना ली। ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्रिंस यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सुपर ओवर में रोमांचक जीत
\
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर की टीम को गोरखपुर के गेंदबाज अब्दुल रहमान ने बड़ा झटका दिया। रहमान की सटीक गेंदबाजी के सामने कानपुर के स्टार बल्लेबाज समीर रिज़वी पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौट गए। आदर्श सिंह नहीं आउट हो गए, इसके बाद पूरी टीम दबाव में आ गई और सुपर ओवर में सिर्फ एक रन ही बना सकी।
जवाब में गोरखपुर ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। सुपर ओवर की दूसरी ही गेंद पर अक्षदीप नाथ ने विनीत पवार की गेंद पर चौका जड़ते हुए टीम को शानदार जीत दिला दी।
इससे पहले, इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गोरखपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। पिच पर मौजूद नमी के कारण उनके बल्लेबाजों को शुरुआत में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। टीम के टॉप-4 बल्लेबाज़ केवल 57 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली और धैर्य के साथ आक्रामक अंदाज़ भी दिखाया। प्रिंस यादव ने 29 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
उनके अलावा सिद्धार्थ यादव ने 29 रन और भास्कर ने 28 रन का उपयोगी योगदान दिया। निचले क्रम की इस संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी के दम पर गोरखपुर की टीम 15 ओवर में सात विकेट खोकर 141 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब समीर रिज़वी क्रीज पर टिके थे तो मुकाबला कानपुर के पक्ष में जाता दिख रहा था। हालांकि उन्होंने धीमी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर दी। रिज़वी और आदर्श सिंह ने तीसरे विकेट के लिए मात्र 49 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी कर मैच को पूरी तरह रोमांचक बना दिया।
लेकिन आदर्श के आउट होते ही कानपुर की गति टूट गई। रिज़वी ने भी अब्दुल रहमान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विकेट गंवा दिया। आखिरी ओवर में कानपुर को 11 रन चाहिए थे। प्रिंस यादव की गेंद पर अभिषेक पांडे ने छक्का जड़कर समीकरण आसान कर दिया और अंतिम गेंद पर सिर्फ एक रन की दरकार रह गई। मगर, फैयाज़ अहमद का शॉट सीधे फील्डर के हाथों में चला गया और मैच सुपर ओवर में खिंच गया। सुपर ओवर में प्रिंस यादव ने एक रन पर ही कानपुर की पारी समेट दी और बल्ले से भी टीम को जीत दिलाई। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
- गोर गोरखपुर लायंस: 141/7 (15 ओवर) – प्रिंस यादव 40, सिद्धार्थ यादव 29; राहुल शर्मा 2/19, शुभम मिश्रा 2/43
- कानपुर सुपरस्टार्स: 141/5 (15 ओवर) – समीर रिज़वी 75, फैज़ अहमद 25; प्रिंस यादव 3/32, तीरथ सिंह 1/26
- परिणाम: गोरखपुर ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: प्रिंस यादव