Friday - 29 August 2025 - 10:56 PM

‘लॉरेंस बिश्नोई साहब’ कहने पर दिल्ली पुलिस घिरी सवालों में, Video वायरल

जुबिली स्पेशल डेस्क

सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘साहब’ कहकर संबोधित करते दिखे। वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए और कई लोगों ने नाराज़गी जताई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया चौंकाने वाला बयान

दरअसल, मामला 25 लाख रुपये की उगाही से जुड़ा है। ज्वेलरी शोरूम से रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी। इसी दौरान डीसीपी ने कहा—
“देखिए इस चीज को मैं अभी सर्टिफाई नहीं कर सकता, लेकिन इतना बता सकता हूं कि कॉल में लॉरेंस बिश्नोई साहब का नाम लिया गया था।”

यही बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस की छवि पर बहस छिड़ गई।

सोशल मीडिया पर गुस्से का माहौल

वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने दिल्ली पुलिस को घेरना शुरू कर दिया।

  • एक यूजर ने लिखा— “लगता है पुलिस भी बिश्नोई के खौफ में है।”
  • दूसरे ने सवाल किया— “अगर पुलिस गैंगस्टर को साहब कहेगी तो आम जनता का भरोसा कैसे कायम रहेगा?”
  • वहीं कुछ लोगों का कहना था कि यह महज ‘जुबान फिसलने’ का मामला हो सकता है।

जेल में बंद होकर भी एक्टिव है गैंग

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई 2014 से जेल में है, लेकिन उसका नेटवर्क पंजाब से लेकर मुंबई तक फैला हुआ है।

  • उसका नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से लेकर सलमान खान को धमकी और हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में सामने आ चुका है।
  • एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, बिश्नोई के पास देश-विदेश में करीब 700 शूटर एक्टिव हैं।

पुलिस की छवि पर असर

अब बड़ा सवाल यह है कि डीसीपी का यह बयान महज अनजाने में हुई चूक था या गैंगस्टर का खौफ? सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि अगर पुलिस अधिकारी खुलेआम अपराधियों को सम्मानजनक संबोधन देंगे, तो फिर आम जनता की सुरक्षा को लेकर भरोसा कैसे कायम रहेगा?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com