Friday - 29 August 2025 - 5:00 PM

17 साल बाद सामने आया हरभजन-श्रीसंत ‘थप्पड़ कांड’ का VIDEO, देखें उस दिन क्या हुआ था

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय क्रिकेट का इतिहास कई यादगार और रोमांचक पलों से भरा पड़ा है, लेकिन विवादों की कमी भी नहीं रही। आईपीएल के पहले सीजन में घटा एक ऐसा ही विवाद आज भी फैंस के जहन में ताजा है।

साल 2008 में हुए हरभजन सिंह और श्रीसंत ‘थप्पड़ कांड’ को क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा ऑन-फील्ड विवाद माना जाता है। अब इस घटना का असली वीडियो सामने आ गया है। इसे किसी और ने नहीं, बल्कि आईपीएल के फाउंडर और पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने साझा किया है।

क्या था मामला?

यह घटना 25 अप्रैल 2008 को हुई थी। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन का 10वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच खेला गया।

पंजाब ने यह मैच 66 रनों से जीता था। मैच खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे, तभी अचानक मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया।

इस घटना के बाद श्रीसंत की आंखों में आंसू आ गए थे और वो कैमरे पर रोते हुए नजर आए। पूरा क्रिकेट जगत इस वाकये से हैरान रह गया था।

ललित मोदी का बड़ा खुलासा

लंबे समय तक इस घटना का वीडियो सार्वजनिक नहीं हो पाया था। लेकिन अब आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को दिए इंटरव्यू में असली वीडियो शेयर किया। मोदी ने कहा “मैच खत्म होने के बाद सभी टीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे।

लेकिन मेरा सिक्योरिटी कैमरा ऑन था और उसी में ये पूरी घटना कैद हो गई। हरभजन ने श्रीसंत को बैक-हैंड स्लैप मारा। यही वो वीडियो है जो आज दुनिया देख रही है।”

वीडियो में साफ नजर आता है कि जैसे ही हरभजन ने श्रीसंत को मारा, तुरंत इरफान पठान और महेला जयवर्धने बीच-बचाव करने आ गए।

उस समय इस घटना ने इतना तूल पकड़ा कि बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को कार्रवाई करनी पड़ी। हरभजन सिंह को आईपीएल 2008 से बैन कर दिया गया और उन पर मैच फीस का नुकसान भी झेलना पड़ा।श्रीसंत को कोई सजा नहीं मिली, लेकिन उनका मानसिक स्वास्थ्य इस घटना से काफी प्रभावित हुआ।

हरभजन का पछतावा

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कई बार सार्वजनिक मंच पर कह चुके हैं कि यह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। हाल ही में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में कहा था “अगर मेरी जिंदगी से एक घटना को मिटा सकता, तो वो श्रीसंत वाला विवाद होता। जो मैंने किया, वो गलत था। मैंने 200 बार माफी मांगी है, लेकिन आज भी पछताता हूं।”

श्रीसंत की बेटी की प्रतिक्रिया, जिसने तोड़ दिया भज्जी का दिल

हरभजन ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सालों बाद उनकी मुलाकात श्रीसंत की बेटी से हुई थी। उस समय बच्ची ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया और कहा- “मैं आपसे बात नहीं करूंगी, क्योंकि आपने मेरे पापा को मारा था।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com