शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर की गई गालियों का जिक्र करते हुए कहा, “भाजपा हमारी यात्रा और राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है; उन्होंने यात्रा में अपने कार्यकर्ताओं को भेजा होगा।”
जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है।
इस विवाद पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर ही निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “वोटर अधिकार यात्रा और राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है।”
संजय राउत ने दावा किया कि यात्रा के दौरान पीएम मोदी को गाली देने वाले असल में बीजेपी के ही लोग हो सकते हैं। उन्होंने कहा “कौन दे रहा है गाली? कोई कार्यकर्ता देता होगा, लेकिन बीजेपी वाले खुद ही अपने लोग अंदर छोड़ देते हैं। किसी अच्छे काम को बदनाम करने के लिए ये किसी भी स्तर तक नीचे गिर सकते हैं। हमारा महाराष्ट्र का अनुभव भी यही कहता है।”
विवाद की जड़ क्या है?
दरअसल, बिहार के दरभंगा से एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का दावा किया गया। इस वीडियो में कुछ कार्यकर्ता नारे लगाते और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। हालांकि, उस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद नहीं थे।
अमित शाह का पलटवार
उधर, इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। शाह ने कहा—
“राहुल गांधी में अगर जरा भी शर्म बची है, तो उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।”
साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” करार दिया।
VIDEO | Mumbai: "BJP can go to any extent to malign our Yatra and Rahul Gandhi; they must have sent their own workers to the Yatra," says Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut, referring to the abuses hurled at PM Modi during the 'Voter Adhikar Yatra' in Bihar.
(Full VIDEO available on… pic.twitter.com/3J1D47lrWh
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2025