Thursday - 28 August 2025 - 7:29 PM

यूपी टी-20 लीग : रिज़वी ने उड़ाए लखनऊ फाल्कंस के होश, कानपुर सुपरस्टार्स की हैट्रिक जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कप्तान समीर रिज़वी की 32 गेंदों पर खेली गई तूफानी नाबाद 76 रन की पारी की बदौलत कानपुर सुपरस्टार्स ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी-20 लीग के अहम मुकाबले में लखनऊ फाल्कंस को आठ विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फाल्कंस ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर मात्र 162 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स ने लक्ष्य को महज 15.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

रिज़वी ने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी में नौ छक्के और तीन चौके जड़े। उनकी पारी के दम पर मैच का रोमांच पूरी तरह एकतरफा हो गया।

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए यूपी टी-20 लीग के 22वें मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। कप्तान समीर रिज़वी की विस्फोटक बल्लेबाज़ी और लखनऊ फाल्कन्स की कमजोर फील्डिंग की वजह से सुपरस्टार्स ने यह मैच आठ विकेट से अपने नाम किया।

मैच के 13वें ओवर तक मुकाबला संतुलित लग रहा था। कानपुर को अंतिम आठ ओवरों में 71 रन चाहिए थे, लेकिन यहीं से कप्तान समीर रिज़वी ने गियर बदला। उन्होंने मात्र 17 गेंदों पर 64 रन ठोक डाले और अपनी पारी में कुल 9 छक्के और 1 चौका जड़े। रिज़वी ने विप्रज निगम और अक्षु बाजवा की गेंदबाज़ी पर लगातार छक्कों की बरसात कर मैच का रुख एकतरफा कर दिया।

इससे पहले लखनऊ फाल्कन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 162 रन पर आठ विकेट बनाए।

आराध्या यादव (59 रन, 44 गेंद) और मो. सैफ़ (43 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी, लेकिन बीच के ओवरों में कानपुर के स्पिनरों ने वापसी कराई। लेग स्पिनर दमनदीप सिंह (1/29) और शुबहम मिश्रा ने रन गति पर रोक लगाई।

फाल्कन्स ने पावरप्ले में 59 रन तो जोड़े, लेकिन बीच के 10 ओवरों में सिर्फ 62 रन ही बना सके। नतीजतन बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका हाथ से निकल गया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर को दीपक राजपूत और शौर्य सिंह (36 रन नाबाद) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि दोनों बल्लेबाज़ों के कैच लखनऊ के फील्डरों से छूटे और इसका खामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ा।

कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने हालांकि दो विकेट लेकर उम्मीद जगाई, लेकिन रिज़वी का आसान कैच टपकते ही मैच फाल्कन्स के हाथ से फिसल गया। आख़िरकार, कानपुर सुपरस्टार्स ने 15.4 ओवर में ही 163 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com