Thursday - 28 August 2025 - 6:47 PM

रिंकू सिंह और डॉ. आर.पी. सिंह की मुलाकात की तस्वीरें आईं सामने

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश खेल विभाग के निदेशक एवं उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. सिंह से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान दोनों हस्तियों के बीच राज्य में खेलों के विकास, खिलाड़ियों की बेहतरी और नई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिकता नहीं रही, बल्कि दोनों हस्तियों के बीच खेलों के समग्र विकास और खिलाड़ियों की बेहतरी को लेकर गहन चर्चा हुई।

बातचीत के दौरान खासतौर पर इस बात पर जोर दिया गया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी पहचान मजबूत करें।

रिंकू सिंह, जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से भारत और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीता है, ने अपने अनुभव साझा किए। वहीं, डॉ. आर.पी. सिंह ने यह भरोसा जताया कि राज्य सरकार और खेल विभाग खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देंगे ताकि उत्तर प्रदेश खेल प्रतिभा का हब बन सके।

बैठक में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने, आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल और जमीनी स्तर से नई प्रतिभाओं को तराशने जैसे विषयों पर भी विस्तार से विचार हुआ।

खेल विभाग की ओर से यह भी संकेत दिया गया कि आने वाले समय में क्रिकेट सहित अन्य खेलों के लिए विशेष योजनाएं और नीतियां तैयार की जाएंगी, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

यह मुलाकात इस संदेश के साथ समाप्त हुई कि खेल और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com