Thursday - 28 August 2025 - 12:54 PM

‘परम सुंदरी’ स्टार्स की फीस का खुलासा! सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर जाह्नवी कपूर तक ने वसूली मोटी रकम

जुबिली न्यूज डेस्क 

मुंबई |सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर बहुचर्चित फिल्म ‘परम सुंदरी’ अपने ट्रेलर और गानों के चलते पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोर चुकी है। तुषार जलोटा निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और एडवांस बुकिंग में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फैंस जहां फिल्म की कहानी और केमिस्ट्री को लेकर उत्साहित हैं, वहीं इस बात को जानने में भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं कि आखिर फिल्म के सितारों को इस प्रोजेक्ट के लिए कितनी फीस मिली है?

सिद्धार्थ मल्होत्रा की तगड़ी फीस

फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने “परम” नामक एक नॉर्थ इंडियन लड़के का किरदार निभाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ ने इस फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये की फीस वसूली है। उनकी स्टार पावर और फैन बेस को देखते हुए यह रकम कोई हैरानी की बात नहीं है।

जाह्नवी कपूर ने चार्ज की करोड़ों की फीस

जाह्नवी कपूर फिल्म में “सुंदरी” नाम की एक साउथ इंडियन लड़की के रोल में नजर आएंगी। सिद्धार्थ के साथ उनकी फ्रेश जोड़ी को फैंस से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जाह्नवी ने इस फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये फीस ली है।

संजय कपूर को मिले 50 लाख रुपये

फिल्म में संजय कपूर ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हालांकि उनका रोल सपोर्टिंग कैरेक्टर का है, लेकिन स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति प्रभावशाली मानी जा रही है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, संजय कपूर को इस फिल्म के लिए 50 लाख रुपये की फीस मिली है।

मनजोत सिंह को मिली 25 लाख की फीस

मनजोत सिंह, जिन्हें दर्शकों ने पहले भी हल्के-फुल्के और कॉमिक रोल्स में खूब पसंद किया है, ‘परम सुंदरी’ में एक दिलचस्प सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनजोत को इस फिल्म के लिए 25 लाख रुपये का मेहनताना मिला है।

रेन्जी पणिक्कर को मिली 30 लाख तक की फीस

फिल्म में एक और दमदार किरदार निभा रहे हैं रेन्जी पणिक्कर, जिन्होंने इससे पहले मलयालम सिनेमा में नाम कमाया है। ‘परम सुंदरी’ में उनके रोल के लिए उन्हें 25 से 30 लाख रुपये की फीस मिली है।

फिल्म का बजट और रिलीज डेट

‘परम सुंदरी’ को मैडॉक स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है, जो इससे पहले स्त्री 2 और छावा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को बनाने में करीब 45 करोड़ रुपये की लागत आई है। फिल्म 29 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com