जुबिली न्यूज डेस्क
हरियाणा के पानीपत से एक चौंकाने वाला और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। महावीर बाजार में एक आवारा कुत्ते ने दुकानदार को काट लिया, लेकिन कुछ देर बाद कुत्ते की ही मौत हो गई। इस घटना को देखकर बाजार के लोग सन्न रह गए, और अब यह चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर कुत्ते की मौत कैसे हो गई?
क्या है मामला?
-
दुकानदार ललित बजाज ने बताया कि वह अपनी दुकान से बाहर बाइक पर जा रहा था।
-
रास्ते में दो कुत्ते आपस में लड़ रहे थे। उसने उन्हें हटाने की कोशिश की।
-
इसी दौरान एक कुत्ते ने उसे काट लिया।
-
कुछ समय बाद लोगों ने बताया कि जिस कुत्ते ने काटा, उसकी मौत हो गई।
ललित का कहना है, “कुत्ते की मौत की खबर सुनकर मैं घबरा गया हूं। कहीं मुझे कोई गंभीर बीमारी तो नहीं हुई?”
वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां उसे इंजेक्शन दिए गए।
क्या बोले डॉक्टर और जन सेवा दल?
-
जन सेवा दल के पदाधिकारी चमन गुलाटी भी अस्पताल पहुंचे।
-
उन्होंने कहा, “ऐसा मामला पहली बार सुना है कि इंसान को काटने के बाद कुत्ता मर जाए।”
-
डॉक्टर्स ने दुकानदार को हीमोग्लोबिन का इंजेक्शन लगाया है।
-
आगे की जांच जारी है।
आवारा कुत्तों से परेशान लोग
-
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बाजार और गलियों में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
-
निगम की ओर से नसबंदी अभियान चलाया गया था, लेकिन उसका असर नहीं दिख रहा।
-
दुकानदारों ने प्रशासन से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की है।
क्यों बना ये मामला चर्चा का विषय?
-
आमतौर पर कुत्ते के काटने पर इंसान खतरे में होता है, लेकिन इस बार उलटा हुआ।
-
कुत्ते की अचानक मौत ने चिकित्सा और पशु विशेषज्ञों को भी हैरत में डाल दिया है।
अब आगे क्या?
-
प्रशासन से इस अनोखे केस की जांच की मांग हो रही है।
-
क्या कुत्ते को कोई बीमारी थी?
-
या फिर दुकानदार के शरीर में कुछ ऐसा था जिससे कुत्ते की जान चली गई?