जुबिली स्पेशल डेस्क
मुजफ्फरपुर। बिहार में जारी कांग्रेस और राजद की संयुक्त ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बुधवार को दरभंगा से आगे बढ़ते हुए मुजफ्फरपुर पहुँची।
इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं डीएमके प्रमुख एम.के. स्टालिन और उनकी बहन सांसद कनिमोझी भी शामिल हुए।
स्टालिन ने रैली में कहा कि “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए हाथ मिलाया है। बिहार चुनाव में जनता बीजेपी को हराएगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को अपनी कठपुतली बना लिया है।
डीएमके प्रमुख ने कहा कि मतदाता सूची से 65 लाख नामों को हटाना लोकतंत्र पर गंभीर चोट है और इसे किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने इसे “आतंकवाद से भी अधिक खतरनाक” करार दिया।
स्टालिन ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। आयोग ने हलफनामा तो माँगा, लेकिन अब तक उनके आरोपों पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कदम उठाएँगे।