Tuesday - 26 August 2025 - 6:13 PM

सुहागरात क्या है? महिला POLICE अधिकारी के सवाल पर पुनीत सुपरस्टार ने कहा…

जुबिली स्पेशल डेस्क

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो जाते हैं। ऐसा ही एक नया वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें इंटरनेट सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार और पुलिस की वर्दी पहने एक महिला के बीच हुई मजेदार बातचीत ने यूजर्स का ध्यान खींच लिया है।

पुनीत सुपरस्टार अक्सर अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के चलते सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पुलिस वर्दी में दिख रही महिला के साथ रोमांटिक अंदाज में रील बनाकर सबको चौंका दिया।

वीडियो में क्या है खास?

क्लिप में महिला बेहद शर्मीले अंदाज में पुनीत से पूछती है – “पुनीत जी, सुहागरात में होता क्या है?”
यह सवाल सुनकर पहले तो पुनीत चौंक जाते हैं, लेकिन तुरंत ही अपने अंदाज में जवाब देते हैं – “सुहागरात में गोबर के उपले बनाते हैं।”

पुनीत का यह जवाब सुनते ही महिला जोर-जोर से हंसने लगती है। यही मजेदार पल देखकर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यूजर्स का रिएक्शन

हालांकि, कई यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि महिला असली पुलिसकर्मी नहीं है, बल्कि सिर्फ रील बनाने के लिए वर्दी पहनी हुई है।

एक यूजर ने लिखा – “कंधे पर तीन स्टार और भाषा का स्तर देखिए, शर्म की बात है।”

दूसरे ने तंज कसते हुए कहा – “क्या अब पुलिस इसी काम के लिए रह गई है?”

वहीं, कुछ लोगों ने साफ किया कि यह महिला पुलिस में नहीं है बल्कि पहले से ही रील बनाने के लिए जानी जाती है।

यह वीडियो @dbabuadvocate नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया, जिस पर अब तक लाखों व्यूज़ और हजारों लाइक्स आ चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com