- तमिलनाडु में राहुल गांधी की यात्रा पर बड़ा राजनीतिक जमावड़ा
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा में अब डीएमके का भी मजबूत समर्थन दिखेगा।
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन कल इस यात्रा में शामिल होंगे।
- स्टालिन की बहन और लोकसभा सांसद कनिमोझी भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी।
- डीएमके और कांग्रेस पहले से ही यूपीए और अब इंडिया गठबंधन के अहम साझेदार हैं।
- राहुल गांधी की यात्रा में डीएमके नेताओं की मौजूदगी को विपक्षी एकजुटता का संकेत माना जा रहा है।
- राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह उपस्थिति तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके के रिश्तों को और मजबूत करेगी।
- स्टालिन और कनिमोझी का साथ विपक्षी गठबंधन को दक्षिण भारत में मजबूत संदेश देने वाला कदम माना जा रहा है।