जुबिली न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सियासी तापमान चढ़ गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि:”पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब मध्य प्रदेश की महिलाएं पीती हैं। लाड़ली बहनों के नाम पर वोट लिए गए, और अब वही लाड़ली बहन सबसे ज्यादा नशा कर रही है।”उनके इस बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। बीजेपी ने इसे “महिलाओं का अपमान” बताते हुए कांग्रेस से माफी की मांग की है।
जीतू पटवारी के आरोप – “नशे में डूबा है मध्य प्रदेश”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीतू पटवारी ने कहा:
-
“मध्य प्रदेश में शराब की खपत देश में सबसे ज्यादा है।”
-
“ड्रग्स के मामले में प्रदेश ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है।”
-
“युवाओं का भविष्य नशे, बेरोजगारी और कुपोषण की वजह से अंधेरे में चला गया है।”
-
“अगर आपका बेटा नशा कर रहा है या बेरोजगार है, तो इसके जिम्मेदार BJP, मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह हैं।”
उन्होंने ये भी कहा कि “मध्य प्रदेश अब गरीबी, कुपोषण और ड्रग्स का गढ़ बन गया है।”
BJP का पलटवार – “महिलाओं के सम्मान पर हमला”
कांग्रेस नेता के बयान के बाद बीजेपी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी।
BJP प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा:”जीतू पटवारी ने प्रदेश की महिलाओं को शराबी कहकर उनका अपमान किया है। कांग्रेस को उन्हें तुरंत हटाना चाहिए। ये बयान शर्मनाक है।”
बीजेपी की महिला नेता नेहा बग्गा ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:”महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी करना जीतू पटवारी की खोखली मानसिकता दिखाता है। महिला नहीं, उनकी सोच नशे में डूबी हुई है।”
बयान से जुड़े बड़े सवाल
-
क्या जीतू पटवारी का बयान आंकड़ों पर आधारित है या केवल राजनीतिक आरोप हैं?
-
क्या इस बयान से कांग्रेस को राजनीतिक नुकसान हो सकता है, खासकर महिला वोटर्स के बीच?
-
क्या कांग्रेस इस बयान पर सफाई देगी या अपने नेता के साथ खड़ी रहेगी?