जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन) 18वीं एशियन महिला जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप के दौरान आयोजित एशियन हैंडबॉल फेडरेशन (एएचएफ) की एक विशेष बैठक में भाग लेंगे।
यह बैठक आगामी 28 अगस्त 2025 को ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में होगी। बैठक में विशेष रूप से उन देशों पर चर्चा की जाएगी जहाँ हैंडबॉल खेल अभी प्रारंभिक या सीमित स्तर पर है।
बैठक में एएचएफ के पदाधिकारी और विभिन्न सदस्य देशों के प्रतिनिधि इन देशों में हैंडबॉल को बढ़ावा देने के लिए ठोस रणनीति और रोडमैप तैयार करेंगे। इस दौरान खेल संरचना, बुनियादी ढांचे के विकास, प्रशिक्षण सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विचार होगा।