जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहली बार प्रोफेशनल अंदाज़ में शुरू हो रही ‘यूपी प्रो हैंडबॉल लीग’ के लिए लखनऊ में आयोजित चयन ट्रायल्स की शुरुआत रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में हुई।
इस ट्रायल के पहले दिन करीब 250 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया जिसमें लखनऊ मंडल सहित गोरखपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, अयोध्या और आजमगढ़ मंडल के खिलाड़ियों ने अपना दम-खम दिखाया। यूपी प्रो हैंडबॉल लीग का आयोजन 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने बताया कि यह प्रदेश के हैंडबॉल खिलाड़ियों को प्रोफेशनल मंच देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पहले ही दिन 250 खिलाड़ियों की भागीदारी बताती है कि युवाओं में हैंडबॉल को लेकर गहरी उत्सुकता है। इस लीग से खिलाड़ियों को पहचान के साथ आर्थिक सुरक्षा भी मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि 25 अगस्त को देवीपटन, प्रयागराज, कानपुर, बस्ती, झांसी और चित्रकूट मंडल के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल होंगे।

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, साउथ एशियन हैंडबॉल फेडरेशन) ने कहा कि यूपी प्रो हैंडबॉल लीग प्रदेश में हैंडबॉल के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगी। मुझे विश्वास है कि इस पहल से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी आने वाले वर्षों में न केवल राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेंगे बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगे।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मोहम्मद तौहीद ने बताया कि इन ट्रायल्स के जरिए खिलाड़ियों का एक पूल तैयार किया जाएगा, जिससे अक्टूबर में प्रस्तावित नीलामी (ऑक्शन) में टीमों को खिलाड़ियों के चयन का अवसर मिलेगा। ट्रायल्स में केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ी ही हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डा.सुमंत पाण्डेय और 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड से पप्पल गोस्वामी व अन्य मौजूद थे।