जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. कप्तान करन शर्मा की नाबाद 107 रनों की शतकीय पारी और बाएं हाथ के स्पिनर कार्तिक यादव की घातक गेंदबाज़ी के दम पर काशी रुद्रास का विजयी अभियान जारी रखते हुए यूपीटी20 में मेरठ मावेरिक्स को 91 रनों से पराजित किया ।
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रास ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
कप्तान करन ने सिर्फ 53 गेंदों पर 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 107 रन ठोके। उन्हें नंबर तीन पर उतरे उवैस अहमद का जबर्दस्त साथ मिला, जिन्होंने 38 गेंदों पर 69 रन (7 छक्के, 3 चौके) बनाए। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े।

जवाब में मावेरिक्स की पारी कभी पटरी पर नहीं लौटी। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। कप्तान रिंकू सिंह, जिन्होंने पिछले मैच में गोर गोरखपुर लायंस के खिलाफ शतक जमाया था, इस बार कार्तिक यादव की गेंद पर 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
मावेरिक्स के लिए सलामी बल्लेबाज स्वस्तिक चिकार ने 41 गेंदों पर 58 रन बनाए, जबकि यश गर्ग ने 30 रनों की पारी खेली। लेकिन यह टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके।
काशी रुद्रास की जीत के हीरो रहे कार्तिक यादव, जिन्होंने 4 ओवर में 3 रन देकर 10 रन खर्च किए और एक मेडन भी डाला। उन्होंने रिंकू सिंह का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया। उनके अलावा आतल बिहारी ने भी 3 विकेट हासिल किए।
मावेरिक्स के गेंदबाजों में सिर्फ विजय कुमार प्रभावित कर पाए। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके। बाकी गेंदबाज खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने 3 ओवर में 55 रन लुटाए, जबकि वैभव चौधरी और यश गर्ग भी महंगे साबित हुए।
इस जीत के साथ काशी रु्द्राज ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की और अंकतालिका में अपराजित बने रहे। वहीं मेरठ मावेरिक्स को 4 में से दूसरी हार झेलनी पड़ी और वे तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गए।
स्कोरकार्ड
- काशी रुद्रास– 224/3 (20 ओवर): करन शर्मा 106* (53 गेंद, 9×6, 7×4), उवैस अहमद 69 (38 गेंद, 7×6, 3×4); विजय कुमार 2/15
- मेरठ मावेरिक्स – 133/9 (20 ओवर): स्वस्तिक चिकार 58 (41 गेंद), यश गर्ग 30; कार्तिक यादव 3/10, आतल बिहारी 3/27
- परिणाम: काशी रु्द्राज ने 91 रन से जीत दर्ज की
मैन ऑफ द मैच: करन शर्मा (107 * रन)
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
