Friday - 22 August 2025 - 10:40 PM

Breaking News : TikTok, AliExpress से बैन हटा!

  • भारत में चीनी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म TikTok की वेबसाइट दोबारा शुरू हो गई है। हालांकि, ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।
  • दरअसल, साल 2020 में भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र TikTok समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था। इनमें टिकटॉक, शेयरइट, यूसी ब्राउज़र और अलीएक्सप्रेस जैसे लोकप्रिय ऐप शामिल थे। अब खबर है कि टिकटॉक की वेबसाइट और अलीएक्सप्रेस फिर से भारत में एक्सेस की जा सकती है।
  • बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कई यूज़र्स टिकटॉक की वेबसाइट को खोल पा रहे हैं, लेकिन कंपनी या उसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने ऐप की वापसी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
  • टिकटॉक पर प्रतिबंध जून 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन तनाव के बाद लगाया गया था। सरकार ने उस समय कहा था कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता, अखंडता और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं। बैन सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69A के तहत लगाया गया था।
  • फिलहाल वेबसाइट की वापसी ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में पीएम मोदी और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच मुलाकात के बाद दोनों देशों के रिश्तों में नरमी के संकेत दिख रहे हैं। हालांकि, सरकार ने अब तक टिकटॉक ऐप को लेकर किसी भी तरह की पाबंदी हटाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com