‘जंग रोकने के लिए पुतिन के साथ बातचीत को तैयार’, ट्रंप संग मुलाकात कर बोले जेलेंस्की
August 18, 2025- 11:46 PM
- ‘जंग रोकने के लिए पुतिन के साथ बातचीत को तैयार’, ट्रंप संग मुलाकात कर बोले जेलेंस्की
- व्हाइट हाउस में ट्रंप-जेलेंस्की की अहम बैठक, रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर चर्चा तेज
- वॉशिंगटन: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस, इटली, ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय नेताओं के साथ मुलाकात की। बैठक का मुख्य एजेंडा रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की संभावनाओं पर चर्चा रहा।
- बैठक से पहले जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं वॉशिंगटन पहुंच चुका हूं। हम सभी इस जंग को जल्द और स्थायी रूप से खत्म करने के लिए तैयार हैं।”

- राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बैठक के बाद वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता भी संभव है। ट्रंप ने कहा, “लोग मारे जा रहे हैं और हम इसे रोकना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि पुतिन भी युद्ध का अंत चाहते हैं। अगर शांति स्थापित होती है तो वह लंबे समय तक कायम रहेगी।”
- सुरक्षा गारंटी पर सवाल पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को ‘काफी मदद’ मिलेगी। उन्होंने यूक्रेन को यूरोप की “पहली रक्षा पंक्ति” बताया और कहा कि सात देशों के नेताओं से उनकी बातचीत इस दिशा में अहम होगी।
- व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, “यह अंत नहीं है, लेकिन प्रगति हो रही है। जेलेंस्की का हमारे साथ होना सम्मान की बात है।”
वहीं जेलेंस्की ने अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों के लिए आभार जताया।
#donaldtrump #InternationalNews #PeaceTalks #RussiaUkraineWar #UkraineRussiaConflict #UkraineWarUpdate #USUkraineRelations #VolodymyrZelenskyy #WarToPeace #WhiteHouseMeeting #WorldPolitics putin 2025-08-18