जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में रविवार शाम यूपी T20 लीग का धमाकेदार आगाज हुआ। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के बड़े सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी।
https://twitter.com/TeamTamannaah/status/1957110414912979302
सिंगर सुनिधि चौहान ने “देसी गर्ल” और “मतलबी” जैसे गानों से महफिल सजाई, जबकि दिशा पाटनी ने अपने डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत लिया। तमन्ना भाटिया ने “यूपी बिहार लूटने” और “स्त्री 2” के गानों पर धमाकेदार डांस किया, वहीं जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने “परम सुंदरी” जैसे गानों पर जमकर रंग जमाया।
शाम की सबसे खास झलक रही जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी, जिन्होंने “परम सुंदरी” और अन्य हिट गानों पर स्टेज पर जबरदस्त धमाल मचाया।

आतिशबाजी और लाइट शो ने इस समारोह को किसी फिल्मी अवॉर्ड नाइट से कम नहीं बनाया। पूरा स्टेडियम रंग-बिरंगी रोशनी और म्यूज़िक की धुनों से सराबोर हो गया।
https://twitter.com/tamannaahspeakh/status/1957116460918341999
समारोह में मौजूद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक राजीव शुक्ला और यूपी T20 लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान ने सभी टीम कप्तानों के साथ मिलकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर राजीव शुक्ला ने कहा,“यूपी T20 लीग न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के लिए त्योहार है, बल्कि यह राज्य की युवा प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच भी है। आने वाले समय में यहां से कई नए सितारे भारतीय क्रिकेट को रोशन करेंगे।”

दर्शकों ने भी इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें व वीडियो शेयर कर इसे “क्रिकेट और बॉलीवुड का सबसे बड़ा संगम” बताया।
कब होगा समापन?
UP T20 गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने कहा कि पिछले सीजन के शानदार नतीजों ने लीग को नई पहचान दी। पिछले साल 13 खिलाड़ियों ने IPL में बेहतरीन प्रदर्शन कर लीग की सफलता को और मजबूती दी थी। अब तीसरे सीजन में दर्शकों को और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
चेयरमैन डीएस चौहान ने बताया कि इस बार तकनीक में भी सुधार किया गया है, जिससे फैंस टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसानी से मैच देख सकेंगे।


दूसरे मैच से दर्शकों को बड़ी सौगात
डीएस चौहान ने कहा कि यूपी T20 लीग में इस बार कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें लखनऊ फॉल्कंस, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस, मेरठ मावरिक्स, नोएडा किंग्स और काशी रुद्रास जैसी 6 टीमें खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगी। खास बात यह है कि दूसरे मैच से दर्शकों के लिए एंट्री बिल्कुल निःशुल्क कर दी जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट प्रेमी इस शानदार लीग का मज़ा उठा सकें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
