जुबिली न्यूज डेस्क
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (15 अगस्त 2025) को साफ किया कि उन्हें फिलहाल चीन पर रूसी तेल खरीदने को लेकर टैरिफ लगाने की ज़रूरत नहीं लगती। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि दो या तीन हफ्तों में स्थिति बदल सकती है।
यूक्रेन युद्ध खत्म न होने पर रूस पर सख्त कदम की चेतावनी
ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो अमेरिका मॉस्को पर कड़े प्रतिबंध लगाएगा। इतना ही नहीं, वे उन देशों पर भी अतिरिक्त प्रतिबंध लगाएंगे जो रूस से तेल खरीदना जारी रखे हुए हैं।
गौरतलब है कि चीन और भारत रूसी तेल के सबसे बड़े खरीदारों में शामिल हैं। पिछले सप्ताह ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था। हालांकि, चीन के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बीजिंग पर कार्रवाई को लेकर ट्रंप का बयान
फ़ॉक्स न्यूज़ के सीन हैनिटी के सवाल पर ट्रंप ने कहा, “आज जो हुआ, उसके कारण मुझे लगता है कि मुझे इसके बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है।” उन्होंने इशारा किया कि आने वाले दो से तीन हफ्तों में इस पर विचार हो सकता है।
पुतिन संग हुई मुलाकात पर ट्रंप ने क्या कहा?
अलास्का में पुतिन के साथ शिखर वार्ता के बाद ट्रंप ने कहा, “बैठक बहुत अच्छी रही। अभी टैरिफ पर विचार की ज़रूरत नहीं है, लेकिन आगे सोचना पड़ सकता है।”
ये भी पढ़ें-जेजे अस्पताल से फरार हुई बांग्लादेशी गर्भवती महिला, कांस्टेबल को धक्का देकर भागी
इस बीच, ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक नए व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों के बीच ट्रेड टेंशन और इंपोर्ट ड्यूटी कम हो सके। हालांकि, अगर ट्रंप ने सख्ती जारी रखी, तो रूस के अलावा चीन को भी आर्थिक नुकसान हो सकता है।