Saturday - 16 August 2025 - 11:19 AM

पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने “मीटिंग को दिया इतने नंबर 

जुबिली न्यूज डेस्क 

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हालिया मुलाकात के बाद ट्रंप ने इसे बेहद सफल करार दिया। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने इस बैठक को “10 में से 10 नंबर” देते हुए कहा कि यह मुलाकात बेहद गर्मजोशी भरी और प्रोडक्टिव थी।

ट्रंप ने कहा – डील के काफी करीब हैं

ट्रंप ने इंटरव्यू में बताया, “आज हमारी बहुत अच्छी मुलाकात हुई। लेकिन कोई डील तब तक नहीं होती जब तक पूरी तरह से सहमति न बन जाए। हमने काफी प्रगति की है, लेकिन हमें देखना होगा कि क्या डील होती है। मैं चाहता हूं कि लोग मरना बंद करें।”

पुतिन की तारीफ से खुश हुए ट्रंप

ट्रंप ने खुलासा किया कि पुतिन ने उनसे कहा, “अगर आप राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध कभी नहीं होता।” इस बात पर ट्रंप ने खुशी जताई और कहा कि यह सुनकर उन्हें अच्छा लगा कि उनके रहते युद्ध नहीं होता।

असहमति को गुप्त रखने की बात

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे पुतिन के साथ किसी असहमति को सार्वजनिक करेंगे, तो उन्होंने साफ कहा – “नहीं, मैं ऐसा नहीं करना चाहता। कोई न कोई सार्वजनिक कर देगा तो पता चल जाएगा, लेकिन मैं इसे अभी उजागर नहीं करना चाहता।”

जेलेंस्की और पुतिन की मीटिंग कराने का वादा

ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के होस्ट सीन हैनिटी से कहा कि जल्द ही पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की मुलाकात कराई जाएगी। उन्होंने कहा, “हमें इसे पूरा करने का अच्छा मौका है। जब ये दोनों देश आपस में अच्छे रिश्ते रखते हैं, तो यह दुनिया के लिए अच्छा होता है।”

ये भी पढ़ें-पुण्यतिथि पर अटल बिहारी वाजपेयी को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

जेलेंस्की के लिए ट्रंप का सीधा संदेश

पुतिन के साथ शिखर वार्ता के बाद ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को संदेश दिया – “समझौता कर लो।” उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने पुतिन से आगे भी मुलाकात करने की बात कही तो पुतिन ने कहा कि यह मीटिंग मॉस्को में होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com