जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है कि कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम भेजा जाए। जहां कुछ लोग इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने इसका कड़ा विरोध किया है और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है।
जाह्नवी कपूर की आपत्ति
डॉग लवर जाह्नवी कपूर ने इस फैसले को गलत बताते हुए लिखा, “वो खतरा कहते हैं, लेकिन हम दिल की धड़कन कहते हैं। कोर्ट कहता है कि उन्हें बंद कर दो, जहां ना सूरज की रोशनी होगी, ना कोई अपना चेहरा। ये सिर्फ ‘आवारा कुत्ते’ नहीं हैं, बल्कि वो हैं जो बिस्किट के लिए आपकी चाय की दुकान पर इंतजार करते हैं और रात में आपकी रक्षा करते हैं।”
रुपाली गांगुली का तर्क
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने लिखा, “हमारी परंपराओं में कुत्ते भैरव बाबा के मंदिर की रखवाली करते हैं। अगर इन्हें हटा दिया गया तो हम अपने रक्षकों को खो देंगे। इन्हें टीका लगाएं और वहीं रहने दें।”
जॉन अब्राहम का पत्र
एक्टर जॉन अब्राहम ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गावई को पत्र लिखकर कहा, “ये ‘आवारा’ नहीं, सामुदायिक कुत्ते हैं। इन्हें लोग प्यार और सम्मान देते हैं, ये भी दिल्लीवासी हैं और पीढ़ियों से यहां इंसानों के पड़ोसी की तरह रह रहे हैं।”
रवीना टंडन का आरोप
रवीना टंडन ने लोकल अधिकारियों पर नसबंदी अभियान में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, “जहां कुत्तों की आबादी बढ़ी है, वहां असल में प्रशासन टीकाकरण और नसबंदी का काम सही से नहीं कर रहा।”
ये भी पढ़ें-योगी के मंत्री ने सपा विधायक से क्यों कहा- बीवी की कसम खाओ
अन्य सितारों की अपील
एक्टर वरुण और डांसर धनश्री वर्मा ने लोगों से कुत्तों के लिए आवाज उठाने और उन्हें गोद लेने की अपील की। निक्की तंबोली, वीर दास, कुशाल टंडन समेत कई सेलेब्स ने भी कोर्ट के आदेश का विरोध किया।