जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को साफ कर दिया कि गोल्ड पर किसी भी तरह का टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। इससे पहले अमेरिकी कस्टम और सीमा सुरक्षा विभाग ने संकेत दिए थे कि गोल्ड पर भारी टैक्स लग सकता है, जिससे सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला था। ट्रंप के बयान से अब सोने के कारोबारियों और निवेशकों को राहत मिली है।
गोल्ड मार्केट में फैली थी अफवाह
‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि गोल्ड पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा। हाल ही में बाजार में यह खबर फैल गई थी कि गोल्ड बार (1 किलोग्राम और 100 औंस वजन) पर भारी टैरिफ लगाया जाएगा। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेज उछाल आया था।
विशेषज्ञों का मानना
ट्रंप के बयान से अब गोल्ड ट्रेड को लेकर अनिश्चितता खत्म हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से वैश्विक गोल्ड मार्केट में स्थिरता बनी रहेगी और सोने की कीमतें संतुलित रहेंगी।
भारत पर 50% टैरिफ का ऐलान
गोल्ड पर राहत देने के साथ ही ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि ट्रंप भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराज हैं। उनका आरोप है कि रूस की तेल बिक्री युद्ध को बढ़ावा देती है। पहले अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया था, जिसे अब दोगुना करके 50% कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन करेंगे बैठक, यूक्रेन युद्ध को लेकर होगी चर्चा
भारत-अमेरिका ट्रेड रिलेशन पर असर
ट्रंप की यह सख्त नीति भारत-अमेरिका के ट्रेड रिलेशन पर असर डाल सकती है। दोनों देशों के बीच पहले से ही ट्रेड डील को लेकर मतभेद चल रहे हैं, और यह नया कदम तनाव को और बढ़ा सकता है।