जुबिली स्पेशल डेस्क
चेन्नई। तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-2455 को रविवार (10 अगस्त) को तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम के चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस विमान में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे। एयरलाइन ने पुष्टि की है कि विमान सुरक्षित उतारा गया और इसकी विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी।
क्या हुआ उड़ान के दौरान?
एअर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ देर बाद क्रू को तकनीकी समस्या का संदेह हुआ। साथ ही, रास्ते में खराब मौसम की वजह से सावधानी बरतते हुए विमान को चेन्नई डायवर्ट किया गया। प्रवक्ता ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि सभी प्रभावित यात्रियों को सहायता और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था दी जा रही है।
केसी वेणुगोपाल का बयान
कांग्रेस नेता और सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस घटना को “त्रासदी के बेहद करीब” बताया। उन्होंने कहा,”उड़ान के एक घंटे बाद ही कैप्टन ने तकनीकी खराबी की घोषणा की और चेन्नई का रुख किया। करीब दो घंटे तक हम हवा में चक्कर लगाते रहे, क्योंकि रनवे पर एक अन्य विमान था। कैप्टन के सही समय पर फैसले ने सभी यात्रियों की जान बचाई।”
वेणुगोपाल ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA से इस घटना की तत्काल जांच करने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि हम स्किल और किस्मत से बच गए, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा किस्मत पर निर्भर नहीं होनी चाहिए।”
IANS के मुताबिक, इस विमान में केसी वेणुगोपाल के अलावा यूडीएफ कन्वेनर अदूर प्रकाश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता के. सुरेश, के. राधाकृष्णन, और तमिलनाडु के सांसद रॉबर्ट ब्रूस मौजूद थे।