नागपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाने के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता और तकनीकी विकास पर जोर देना होगा।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “एक सबसे अहम बात यह भी है कि हमारे देश में आज सबसे बड़ी राष्ट्र भक्ति यह हो सकती है कि हमारे इंपोर्ट को कम करना और एक्सपोर्ट को ज्यादा करना है।

गडकरी शनिवार को नागपुर स्थित विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “जो देश आज विश्व राजनीति में दबदबा बनाए हुए हैं, उनकी ताकत आर्थिक मजबूती और तकनीकी क्षमता में निहित है। भारत को भी विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अपनी क्षमता को दोगुना करना होगा।“
मंत्री ने आगे कहा, “अगर हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और हमारे पास बेहतर तकनीक व संसाधन होंगे, तो हमें किसी के सामने झुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि विश्व कल्याण सबसे बड़ा लक्ष्य है।”
यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा, जिसके बाद भारत पर कुल 50% टैरिफ लगेगा।