जुबिली स्पेशल डेस्क
सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर दूसरी बार हुई फायरिंग ने इस मामले को फिर से सुर्खियों में ला दिया।
कहा जा रहा है कि इसके पीछे सलमान खान से जुड़ा कनेक्शन है। इतना ही नहीं, बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने ऑडियो जारी कर चेतावनी दी है कि सलमान खान के साथ काम करने वाले हर व्यक्ति की जान खतरे में है।
सलमान खान को पिछले कई सालों से इस गैंग से बार-बार धमकियां मिल रही हैं—कभी फोन पर, कभी ईमेल से, तो कभी लेटर के जरिए। सुरक्षा कारणों से उनकी सिक्योरिटी कई गुना बढ़ाई जा चुकी है, लेकिन धमकियों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
इस कहानी की शुरुआत फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान हुए काले हिरण शिकार मामले से होती है। इस केस में सलमान खान पर आरोप लगा और बिश्नोई समाज में गुस्सा फैल गया। इसके बाद से ही समय-समय पर उन्हें टारगेट किया जाता रहा है।
धमकियों की टाइमलाइन
- 2018 – जोधपुर कोर्ट में पेशी से पहले लॉरेंस बिश्नोई ने काले हिरण के शिकार के लिए माफी न मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
- 2019 – गैंग के सदस्य संपत नेहरा ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की, लेकिन हथियार की रेंज कम होने के कारण प्लान फेल हुआ।
- 2022 – फिर से घर की रेकी, इस बार सलमान के पिता सलीम खान को टहलते वक्त धमकी भरा लेटर मिला।
- 2023 (मार्च) – जोधपुर के धाकड़ राम ने ईमेल भेजकर धमकी दी—”हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा”।
- 2023 (अप्रैल) – 16 वर्षीय नाबालिग ने कॉल कर जान से मारने की धमकी दी।
- 2023 (दिसंबर) – गिप्पी गरेवाल के अकाउंट से फेसबुक पर धमकी संदेश आया, जिसमें बिश्नोई की फोटो लगी थी।
- 2024 – बांद्रा स्थित फ्लैट के बाहर दो शूटरों ने 5 गोलियां चलाईं, एक गोली घर के अंदर तक गई।
- 2024 – सलमान के फार्महाउस में दो संदिग्ध घुसने की कोशिश करते पकड़े गए, पास से फर्जी आधार कार्ड मिला।
- 2024 – कॉल कर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार।
- 2024 (अक्टूबर) – नोएडा से आरोपी गिरफ्तार, फिर से हत्या की धमकी दी।
- 2025 – व्हाट्सएप पर धमकी, सलमान की गाड़ी उड़ाने की बात कही गई।
यह मामला न सिर्फ सलमान खान की सुरक्षा के लिए चुनौती है, बल्कि बॉलीवुड में भी चिंता का माहौल बना चुका है। लगातार मिल रही धमकियां बताती हैं कि यह दुश्मनी सिर्फ कोर्टरूम तक सीमित नहीं, बल्कि सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक फैली हुई है।