
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी व यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात कर आगामी टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित किया।
यूपी टी-20 लीग का आयोजन 17 अगस्त से 6 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, जहां सभी मैच खेले जाएंगे।
मुलाकात के दौरान डीएस चौहान ने सीएम योगी को टूर्नामेंट की तैयारियों और आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। उनका कहना है कि इस लीग से प्रदेश के प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों को अपनी कला दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश में क्रिकेट को नई ऊंचाई पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
