भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज में भारत की ओर से शुभमन गिल और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की खास सराहना हो रही है। लेकिन अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के सामने एक बार फिर व्यस्त और चुनौतीपूर्ण कार्यक्रम खड़ा है।
अगस्त: खिलाड़ियों को आराम
अगस्त 2025 में भारतीय टीम को कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेलना है। टेस्ट, वनडे और टी20 – तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को पूरे महीने का ब्रेक दिया गया है, ताकि वे मानसिक और शारीरिक रूप से आगामी टूर्नामेंट्स के लिए तैयार हो सकें। बांग्लादेश के खिलाफ संभावित सीरीज को भी जुलाई 2026 तक के लिए टाल दिया गया है।
सितंबर: एशिया कप 2025 (UAE में)
भारत की सबसे बड़ी अगली चुनौती एशिया कप 2025 है, जिसका आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। भारत को ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले खेलने हैं:
-
🏏 10 सितंबर: भारत vs UAE (अबू धाबी)
-
🏏 14 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान (दुबई)
-
🏏 19 सितंबर: भारत vs ओमान (अबू धाबी)
अक्टूबर: भारत में वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज
एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी:
-
पहला टेस्ट: 2-6 अक्टूबर
-
दूसरा टेस्ट: 10-14 अक्टूबर
अक्टूबर-नवंबर: ऑस्ट्रेलिया दौरा (वनडे + T20)
टीम इंडिया इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। यह दौरा भी टीम के लिए अहम होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई हालात हमेशा चुनौतीपूर्ण रहते हैं।
नवंबर-दिसंबर: भारत में साउथ अफ्रीका सीरीज
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम की अगली चुनौती दक्षिण अफ्रीका होगी, जो भारत के दौरे पर आएगी। यह दौरा करीब डेढ़ महीने लंबा होगा और इसमें तीनों फॉर्मेट शामिल रहेंगे:
-
🏏 2 टेस्ट मैच
-
🏏 3 वनडे मैच
-
🏏 5 टी20 मैच
पहला मुकाबला: 14 नवंबर
आखिरी मुकाबला: 19 दिसंबर
अगस्त में ब्रेक के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल बेहद व्यस्त और चुनौतीपूर्ण रहेगा। एशिया कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया और फिर साउथ अफ्रीका तक – हर सीरीज में खिलाड़ियों को अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।