- एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ
लंदन, ओवल: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने सांसें रोक देने वाले मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का रोमांचक समापन भी हो गया।पांच मैचों की यह श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।
अंतिम दिन की सुबह जब रोमांच चरम पर था
आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 35 रन चाहिए थे और भारत को 4 विकेट। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच का रुख बदल दिया। मोहम्मद सिराज ने जेमी स्मिथ को आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदों को पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने क्रेग ओवर्टन को भी चलता किया और भारत की पकड़ मजबूत हो गई। फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को पवेलियन भेजा। अंत में, चोट के बावजूद एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस वोक्स और उनके साथ खड़े एटिंक्सन को भी सिराज ने आउट कर मुकाबले को भारत की झोली में डाल दिया।

मैच का लेखा-जोखा
-
भारत ने पहली पारी में बनाए थे 224 रन
-
इंग्लैंड ने पहली इनिंग्स में 247 रन बनाए, जिससे उन्हें 23 रन की बढ़त मिली
-
भारत ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए 396 रन बनाए
-
इंग्लैंड को मिला था 374 रनों का लक्ष्य, लेकिन पूरी टीम 367 रन पर ढेर हो गई
सिराज का ‘सुपर शो’
मोहम्मद सिराज ने मैच के आखिरी दिन जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह किसी हीरो से कम नहीं था। उनकी सटीक और तीखी गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया। भारत ने यह दिखा दिया कि जब बात जज़्बे और जंग जीतने की हो—तो कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं!