लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (CAL) ने आगामी क्लब ट्रांसफर विंडो की घोषणा कर दी है। इच्छुक खिलाड़ी 4 अगस्त 2025 से 10 अगस्त 2025 तक क्लब ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह विंडो केवल 7 दिनों के लिए ही खुली रहेगी।
एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई खिलाड़ी अपने वर्तमान क्लब या एकेडमी से अनुमति लेकर ट्रांसफर लेता है, तो उसे ₹500 का पंजीकरण शुल्क देना होगा।
वहीं, यदि कोई खिलाड़ी बिना अनुमति ट्रांसफर करता है तो उसे ₹1000 का शुल्क देना होगा, जो सीधे उस क्लब या एकेडमी को दिया जाएगा, जहां से ट्रांसफर हुआ है।
CAL ने सभी इच्छुक खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि वे अभी से अपनी तैयारी पूरी कर लें ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की असुविधा न हो। ट्रांसफर विंडो बंद होने के बाद किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।