जुबिली न्यूज डेस्क
वृंदावन के चर्चित संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद साधु-संतों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। एक युवक ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट कर प्रेमानंद जी को धमकी दी है, जिसमें उसने लिखा, “अगर वो मेरे घर की बात करता तो मैं उसका गला काट देता।” इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद गहराता जा रहा है।
बयान को लेकर मचा विवाद
हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने युवाओं को नैतिक जीवन और मर्यादित आचरण अपनाने की सलाह दी थी। उन्होंने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड कल्चर पर सवाल उठाते हुए इसे समाज के लिए हानिकारक बताया था। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं और उसी से नाराज एक युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली।
संत समाज में उबाल, कड़ी कार्रवाई की मांग
धमकी की खबर सामने आते ही हिंदू संगठनों और संत समाज में गुस्सा भड़क गया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने कहा, “अगर कोई प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठाकर भी देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने सरकार से आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
महंत रामदास जी ने कहा, “गाय, कन्या और साधु की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है। जो भी संत प्रेमानंद के खिलाफ इस तरह की हरकत करेगा, उसे साधु समाज नहीं छोड़ेगा।” उन्होंने चेतावनी दी कि संतों की गरिमा और सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि संत समाज और हिंदू संगठनों ने सरकार से तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें-“तेजस्वी का वोट गायब! क्या अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे?”
यह मामला अब न केवल धार्मिक भावनाओं से जुड़ गया है, बल्कि संतों की सुरक्षा और सामाजिक मर्यादा के मुद्दे पर भी बहस छेड़ चुका है।