जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान को अपने शानदार करियर के 33 साल बाद पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) से नवाजा गया है। उन्हें साल 2023 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। खास बात ये है कि उन्होंने यह सम्मान विक्रांत मैसी के साथ साझा किया है, जिन्हें ’12वीं फेल’ में अपने किरदार के लिए यह अवॉर्ड मिला।
घायल हाथ के साथ शेयर किया भावुक वीडियो
नेशनल अवॉर्ड की घोषणा के बाद शाहरुख खान ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ नजर आया। इस वीडियो में शाहरुख ने भारत सरकार, जूरी, निर्देशकों, टीम, फैमिली और फैन्स का दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा–“मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और जूरी का आभार। मैं इस सम्मान और प्यार से अभिभूत हूं।”
#WATCH फिल्म 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा, "…कहने की जरूरत नहीं कि मैं कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता से अभिभूत हूं….यह पुरस्कार मुझे याद दिलाता है कि अभिनय सिर्फ एक पेशा नहीं है, बल्कि पर्दे पर सच्चाई दिखाने की… pic.twitter.com/CpjraxyTko
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2025
“ये अवॉर्ड सिर्फ सम्मान नहीं, एक जिम्मेदारी है”
वीडियो में शाहरुख ने कहा, “राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना मेरे लिए बहुत खास है। ये सिर्फ एक उपलब्धि नहीं बल्कि एक रिमाइंडर है कि मैं जो कर रहा हूं वो मायने रखता है। ये मुझे याद दिलाता है कि मुझे लगातार मेहनत करनी है, क्रिएट करना है और सच्चाई को पर्दे पर लाना है।”
डायरेक्टर्स और टीम का भी जताया आभार
‘जवान’ के लिए खासतौर पर शाहरुख ने निर्देशक एटली कुमार और उनकी टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा,”एटली सर, ये वही है जैसा आप कहते हैं… ‘मास’। मैं अपनी टीम और मैनेजमेंट का भी आभारी हूं, जो मेरे सनकीपन और बेसब्री को झेलते हुए मेरा पूरा ध्यान रखते हैं।”
फैमिली को बताया सबसे बड़ा सपोर्ट
अपने वीडियो में शाहरुख खान ने अपने परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा,”मेरी पत्नी और बच्चे मेरे लिए हमेशा सपोर्ट सिस्टम बने रहे हैं। उन्होंने मुझे पिछले कुछ सालों में इतना प्यार और केयर दिया जैसे मैं घर का सबसे छोटा बच्चा हूं।”
ये भी पढ़ें-हर दिन 8 भारतीयों को भेजा जा रहा वापस, वीजा नियमों पर और सख्त हुआ अमेरिका
“बाहें फैलाकर प्यार देने को तैयार हूं, पर अभी एक हाथ से…”
वीडियो के अंत में शाहरुख ने कहा–”ये अवॉर्ड मेरे सभी फैन्स के लिए है। मैं अपनी बाहें फैलाकर प्यार जताना चाहता हूं, लेकिन फिलहाल एक हाथ में प्लास्टर है, तो अभी एक हाथ से ही सही… रेडी…!”